आतंकी हमलों के बीच जम्मू-कश्मीर में करीब 500 पैरा स्पेशल फोर्स कमांडो तैनात किए गए हैं

नई दिल्ली, 20 जुलाई,
जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों के बीच भारतीय सेना ने करीब 500 पैरा स्पेशल फोर्स कमांडो को तैनात किया है। रक्षा सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि जम्मू क्षेत्र में 50-55 पाकिस्तानी आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है. वे आतंकी नेटवर्क को सक्रिय करने के लिए फिर से भारत में दाखिल हो गए हैं।
सेना को इस संबंध में खुफिया जानकारी मिली है, जिसके बाद उन्होंने मोर्चा संभाल लिया है. खुफिया एजेंसियां भी आतंकी समर्थकों और बुनियादी ढांचे को खत्म करने के लिए काम कर रही हैं.
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, जम्मू में घुसपैठ करने वाले आतंकी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण लेकर आए हैं। उनके पास आधुनिक हथियार और उपकरण हैं. सेना इन आतंकियों को ढूंढकर खत्म करने की रणनीति पर काम कर रही है.