CM Yogi Order on Kanwar Yatra 2024: यूपी में दुकानों पर लिखना होगा दुकानदारों का नाम, कांवड़ यात्रा मार्ग को लेकर सीएम योगी का बड़ा आदेश

0

 

उत्तर प्रदेश में सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने आदेश जारी किया है कि प्रदेश भर में कांवड़ यात्रा रूट पर सभी दुकानदारों के नाम लिखना जरूरी होंगे। जारी आदेश के तहत दुकान संचालक का नाम लिखा जाएगा। आदेश दिया गया है कि कांवड़ रूट रोड पर दुकानदारों के नाम लिखने के आदेश में अब हलचल बढ़ा दी है। सीएम योगी के आदेश के बाद इस मामले के गहराने की आशंका बढ़ गई है। पहले ही विपक्षी दल जिलों में प्रशासनिक आदेशों का विरोध कर रहे थे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती से लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले में प्रशासन और सरकार के खिलाफ हमला बोला था। दरअसल, मुजफ्फरनगर में कांवड़ रूट पर दुकानदारों के नाम लिखने का आदेश जारी किया गया। इसके बाद सहारनपुर रेंज के डीआईजी ने सहारनपुर और शामली में कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों के नाम लिखने को अनिवार्य किया। अब सीएम योगी के आदेश के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों के नाम को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। सीएम योगी ने आदेश दिया है कि पूरे यूपी में कांवड़ मार्गों पर खाने पीने की दुकानों पर संचालक, मालिक का नाम और पहचान लिखना अनिवार्य होगा। सीएम योगी की ओर से जारी आदेश के बारे में कहा गया है कि कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा कांवड़ यात्रा मार्ग पर हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचनेवालों पर भी कार्रवाई होगी। सीएम योगी की ओर से जारी आदेश के संबंध में सभी जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है।

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *