Solan Road Accident: कालका-शिमला NH पर टिप्पर से टकराई बस, 12 सवारियां घायल, तीन की हालत गंभीर
कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर एक बस हादसे का शिकार हो गई. सनवारा टोल प्लाजा के पास एनएच पर एक रोडवेज बस ने टिप्पर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रेफर किया गया.
हादसा गुरुवार रात करीब 10:40 बजे को हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक रोडवेज की बस चंडीगढ़ से शिमला की ओर आ रही रही थी. जैसे ही सनवारा टोल प्लाजा क्रॉस कर बस 100 मीटर आगे आई तो आगे चलते हुए टिप्पर की पिछली साइड से बस की टक्कर हो गई. जोरदार टक्कर होने से बस में बैठी सवारियों को काफी चोटें आई. बताया जा रहा है की इस बस में करीब 25 सवारियां थी.
टक्कर होने की सूचना स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को दी. पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. इससे पहले कुछ लोगों को निजी गाड़ियों के जरिए सोलन अस्पताल भी ले जाया गया. बस में सवार यात्रियों के अनुसार बस ड्राइवर ने मोड़ पर एकदम से बस टिप्पर से भिड़ा दी. जोरदार टक्कर के कारण अधिकतर सवारियां अगली सीट के हैंडल पर जोर से टकराई. इस कारण यात्रियों के सिर, मुंह, नाक, आंख के पास अधिक चोटें आई हैं.
वहीं, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कविता ने बताया, “हादसे में घायल लोगों को तुरंत उपचार दिया गया. तीन लोगों की हालत को देखते हुए उन्हें सोलन अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है.”
हादसे में घायलों की पहचान सुशांक ठाकुर निवासी काजा, शहजाद निवासी सहारनपुर, राम आशीष निवासी सोलन, कोशिन्द्र सिंह निवासी अमरोहा, कल्याण सिंह निवासी चंबा, गुलाब सिंह निवासी शिमला, करून शर्मा निवासी सोलन, विकास कुमार निवासी बिहार, रिहा चौहान निवासी कुल्लू, धीरज शर्मा निवासी सोलन, मोहम्मद रिआन निवासी मोहाली और राकेश कुमार निवासी सोलन के तौर पर हुई है.