भदोही: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली, पांच गिरफ्तार, सराफा व्यवसायी से की गई थी लूटपाट

सराफा व्यवसायी से 10 दिन पहले हुए 25 लाख रुपये के लूटकांड में शामिल बदमाशों व पुलिस के बीच मंगलवार देर रात मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों गोविंदा पटेल, दीपक सरोज और गोविंदा गौतम के पैर में गोली लगी।
पुलिस टीम ने तीनों बदमाशों सहित उमेश पाल और आदर्श विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। पांचों अंतरराज्यीय बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था। उनके पास लूट के आभूषण सहित तीन तमंचे, कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त चोरी की दो अपाचे-पल्सर बाइक बरामद हुई है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक डा. मीनाक्षी कात्यायन ने बुधवार को बताया कि गोपीगंज के जंगीगंज बाजार में धनतुलसी मोड़ तिराहे के पास बीते सात जुलाई की शाम महुआरी धनीपुर गांव निवासी सराफा व्यवसायी विकास सोनी से दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाश सोने व चांदी के आभूषण से भरे बैग लूटकर फरार हो गए थे।
स्वाट (क्राइम ब्रांच) के साथ गोपीगंज व सुरियावां थाने की पुलिस मंगलवार रात कठौता-सुरियावां मार्ग पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बदमाशों के आने की सूचना मिलनने पर घेराबंदी की गई। देर रात दो बाइक पर पांचों बदमाश आते दिखे।