समंदर में पलटा ओमान का तेल टैंकर, 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 सदस्य लापता

ओमान का एक तेल टैंकर समंदर में पलट गया। जिसमें 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 सदस्य लापता हो गए। ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने मंगलवार को बताया कि 13 भारतीयों सहित 16 चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा एक तेल टैंकर समुद्र तट के पास पलट गया है। जिसमें 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 सदस्य लापता हो गए। उन्हें खोजने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी लॉन्च किया गया है।
सेक्योरिटी सेंटर ने सोशल मीडिया पर बताया कि कोमोरोस के झंडे वाले तेल टैंकर ‘Prestige Falcon’ के चालक दल में 13 भारतीय और तीन श्रीलंकाई सवार थे। यह जहाज सोमवार को ओमानी बंदरगाह दुकम के पास रास मदरका से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में पलट गया।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now