Himachal Pradesh Bypolls Result 2024 Live: हिमाचल उपचुनाव मे देहरा से सीएम सुक्खू की पत्नी जीतीं, BJP की ‘होशियारी’ नहीं आई काम, जनता ने सिखाया सबक
विधानसभा उपचुनाव के नतीजों का वक्त आ गया है। सुबह आठ बजे से तीन सीटों देहरा, हमीरपुर सदर और नालागढ़ में मतगणना शुरू हो गई है और कुछ ही देर में नतीजे सामने आ जाएंगे। दस राउंड में मतगणना होगी। नौ बजे से रुझान साफ होने लगेंगे और 11 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी। इस बार कांग्रेस और भाजपा के साथ ही महामुकाबला महिलाओं के वोटों के बीच भी है। सबसे चर्चित देहरा विधानसभा सीट और हमीरपुर में महिलाओं ने मतदान में पुरुषों को पछाड़ दिया है। दोनों ही सीटों पर महिलाओं का मत प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले ज्यादा रहा है। देहरा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी मैदान में हैं।
सुक्खू की पत्नी जीतीं,
हिमाचल प्रदेश में देहरा उपचुनाव (Dehra Up Chunav-2024) से अच्छी खबर है। भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह इससे हार गए हैं। उन्हें CM सुखविंदर सिंह की पत्नी कमलेश ठाकुर ने हराया है। अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन ग्यारह राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। भाजपा की “होशियारी” अब काम नहीं आई है। चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए आजाद विधायक रहे होशियार सिंह को हार मिली है। वह यहां से दो बार जीता था। जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों में देहरा सीट पर सबसे पहला नतीजा सामने आया है. यहां पर सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को जीत मिली है. भाजपा के होशियार सिंह को हार का सामना लगा है. वह यहां से जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाएंगे. देहरा से लीड मिलने के बाद अब सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर मंदिर के लिए निकली हैं. वह जीत के लिए आश्वस्त हैं और फिर ढलियारा जाएंगे. अभी कमलेश अपने घर पर थी. कमलेश ठाकुर 9399 वोटों से जीती हैं.
देहरा 9th राउंड
कलमेश ठाकुर (कांग्रेस) 28641
होशियार सिंह (भाजपा) 20781
हमीरपुर 7th राउंड
डॉ पुष्पेंद्र वर्मा : 20389
आशीष शर्मा 21934
नालागढ़ 6th राउंड
केएल ठाकुर बीजेपी 18901
हरदीप बावा कांग्रेस 23038
हरप्रीत सैनी आज़ाद 7399