ढकोली तथा पीरमुछल्ला क्षेत्र की बढ़ती समस्याओं को लेकर नगर परिषद् के प्रधान तथा समस्याओं से आंख मूंदकर बैठे
ढकोली तथा पीरमुछल्ला क्षेत्र की बढ़ती समस्याओं को लेकर नगर परिषद् के प्रधान तथा समस्याओं से आंख मूंदकर बैठे हुए पार्षदों के खिलाफ धरनों तथा प्रदर्शन का क्रम शुरू किया जायेगा।

पहले धरने तथा प्रदर्शन की शुरुआत आगामी 20 जुलाई रविवार को वार्ड 13 तथा 14 में सड़क पर गार्बेज कलेक्शन केंद्रों को अन्य स्थान पर बदलवाने, क्षेत्र में नियमित मच्छरों को मारने वाली गैस का छिड़काव, डेंगू, मलेरिया, डायरिया तथा चेचक आदि बरसाती बीमारियो पर रोकथाम लगाने के लिए सफाई व्यवस्था का उचित प्रबंध तथा टूटी फूटी सड़कों के रिपेयर एवं कम्युनिटी सेंटरों के रखरखाव को लेकर दिया जाएगा। यह निर्णय आज ढकोली क्षेत्र की विभिन्न सोसायटियों के करीब 50 प्रतिनिधियों की हार्मिटेज प्लाजा में सम्पन्न हुई संयुक्त बैठक में लिया गया। इससे पहले बैठक में पुलिस तथा आम जनता के बीच संवाद कायम करने तथा अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए ढकोली पुलिस स्टेशन के नव नियुक्त एस. एच. ओ इंस्पैक्टर गुरमेहर सिंह ने बैठक में उपस्थित सोसायटियों के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद कायम करते हुए कहा कि ढकोली पीरमुछल्ला क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार तथा क्षेत्र में अन्य अपराधों पर लगाम लगाई जाएगी। यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन एवम् ढकोली पीरमुछल्ला संघर्ष समिति के चेयरमैन कुलभूषण शर्मा ने इंस्पैक्टर गुरमेहर सिंह का स्वागत करते हुए ढकोली क्षेत्र में बढ़ती हुई झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में अपराधियों की शरण स्थली बनने, रेहड़ियों द्वारा ट्रैफिक जाम की समस्या, ढकोली फाटक पर अनियंत्रित वाहनों से जाम लगने तथा अवैध बूचड़खानों के कारोबार का मसला उठाया। बैठक में उपस्थित अनेक सदस्यों ने ढकोली पार्क तथा फाटक पार के कुछ सोसायटियों के आसपास नशेड़ियों के जमावड़े का मुद्दा भी उठाया। एस. एच.ओ साहब ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया है। बैठक में यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा, लोकहित सेवा समिति अध्यक्ष सतीश भारद्वाज, रघुनंदन जीव रक्षक समिति अध्यक्ष हंसराज शर्मा, शालीमार सोसायटी प्रधान डॉक्टर अजय यादव, सचिव ओमवीर सिंह, गुरुनानक नगर प्रधान सतीश शर्मा, वेलिंग्टन एस्टेट सोसायटी प्रधान सुनीता डोगरा, गुलमोहर एवेन्यू प्रधान शिया शर्मा, पाइन होम्स सोसायटी के पूर्व प्रधान के. आर सोखल, पूर्व महासचिव लव कुमार गुप्ता, जीरकपुर महिला मण्डल प्रधान जतिंदर पाल कौर, न्यू जेनरेशन सोसायटी से लीना राठौड़, हेमंत राठौड़, गुलमोहर ट्रेंड्स से रमेश धीमान के अतिरिक्त समाजसेवी विनोद शर्मा, कृष्णा, डॉक्टर लाभ सिंह, राहुल शर्मा, सोनू शर्मा, सौरभ शर्मा, मुकेश सैनी, दिनेश खन्ना, थान सिंह, एस. के ढींगरा, मदन लाल गर्ग, जनक ओबराय, राजकुमार शर्मा, डॉक्टर कृष्ण शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
