पठानकोट: फिर दिखा संदिग्ध व्यक्ति, स्केच जारी, पुलिस ने लोगों से मांगा सहयोग

पठानकोट, 29 जून,
पठानकोट में पिछले 3 दिनों से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसके चलते भारत-पाकिस्तान सीमा पर कोट पट्टी गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया है। आपको बता दें कि बीती रात भी पठानकोट जिले के निकटवर्ती गांव किड़ी गंडयाल में एक अज्ञात व्यक्ति मिला था. जिसके चलते आज तीसरे दिन पठानकोट पुलिस ने अन्य एजेंसियों और फोर्स की मदद से दिनभर सर्च ऑपरेशन चलाया.
जिसके बाद सबसे बड़ी खबर ये सामने आई है कि पंजाब पुलिस की ओर से एक संदिग्ध का स्केच जारी किया गया है. जिसे बीती रात पंजाब-जम्मू बॉर्डर पर जम्मू के कीड़ी गंटयाल इलाके में देखा गया. डीआइजी बॉर्डर रेंज ने भी प्रेस नोट जारी कर लोगों से सहयोग की अपील की है.
जिसमें उन्होंने अपील की है कि अगर किसी को संदिग्ध के बारे में जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें. बता दें कि सूचना के लिए पठानकोट पुलिस का कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किया गया है.
– 87280-33500 (कंट्रोल रूम)
– 98722-00309 (डीएसपी ग्रामीण)
– 99884-11405 (एसएचओ नरोट जैमल सिंह)