हरियाणा के 15 HCS का IAS बनने का रास्ता साफ, चार साल से लटकी है IAS की पदोन्नति

0

 

हरियाणा के 15 HCS का IAS बनने का रास्ता साफ, चार साल से लटकी है IAS की पदोन्नति

 

चंडीगड़ ;- निजी सूत्रों के अनुसार प्रदेश के वरिष्ठ HCS की वर्षों से लटकी IAS की प्रमोशन का अब रस्ता साफ हो गया है। हरियाणा सरकार ने HCS अधिकारियों को प्रोमोशन देने के बारे एलआर आफिस से भी राय ली थी। उसके बाद सरकार ने अपनी रिपोर्ट में सभी दस्तावेज, एसीबी की जांच रिपोर्ट और चार्जशीट व कानूनी राय भी भेज दी है। यूपीएससी ने फिलहाल इसमें कोई आपत्ति दर्ज नहीं की है। अब यूपीएससी की ओर से मीटिंग की तारीख तय होनी है। इसी बैठक में प्रमोशन पर मुहर लग जाएगी। IAS बनने वालो में HCS विवेक पदम सिंह, वीना हुड्डा, डॉ. सारिता मलिक, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, कमलेश सिंह भादू, डॉ. मनीष नागपाल, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जगनिवास, महाबीर प्रसाद, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा, अमरदीप सिंह, सुशील कुमार, वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सहरावत, आशिमा सांगवान, सतेंद्र दूहन, मनीता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिह, योगेश कुमार, वंदना दिसोदिया, डा. सुमिता ढाका, जगदीप कुमार, समवर्तक खंगवाल, अनुराग ढालिया, योगेश मेहता और नवीन कुमार अहुजा शामिल हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *