आज निर्जला एकादशी के अवसर पर सोशल लाइफ हेल्प एंड केयर फाऊंडेशन और जय श्री राम सेवा समिति की तरफ से जीरकपुर कोहिनूर ढाबा के पास फ्लाई ओवर के नीचे मीठे पानी की छबील लगाई गई ।
आज निर्जला एकादशी के अवसर पर सोशल लाइफ हेल्प एंड केयर फाऊंडेशन और जय श्री राम सेवा समिति की तरफ से जीरकपुर कोहिनूर ढाबा के पास फ्लाई ओवर के नीचे मीठे पानी की छबील लगाई गई ।
जून की चिलचिलाती गर्मी में छबील का एक गिलास निश्चित रूप से एक आशीर्वाद के रूप में सामने आता है। गर्मी में छबील शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद करता है। आज छबील के साथ साथ जरूरतमंदों के लिए गर्मी के कपड़ों का लंगर भी लगाया गया। फाऊंडेशन से डा राशि अय्यर ने बताया कि कई आने जाने वालों ने भी छबील सेवा मैं बढ़ चढ़ कर सेवा की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जय श्री राम समिति से राज मणि तिवारी, एस के राई, अनिल और फाउन्डेशन से कावेरी, नमिता, सुनीता डोगरा, मनमीत,बबिता, मनोज, गगनदीप, संभव, मधुमिता, शारदा, तूलिका ,श्रेयस और सुमित का बहुत बड़ा योगदान रहा।