AGTF की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा गया गैंगस्टर, बंबीहा गैंग के सदस्यों पर था हत्या का जिम्मा

पंजाब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने मोहाली के रहने वाले विजय नाम के गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. यह गैंगस्टर जेल में बंद दीपक टीनू के इशारे पर काम करता था। वह लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गिरोह का सदस्य है। उसे बंबीहा गैंग के सदस्यों को मारने की जिम्मेदारी दी गई थी. वह मोहाली के मेमनपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं.
https://x.com/DGPPunjabPolice/status/1801215377688743945?t=LxuC8ddXqCKvQuXxD5mMzQ&s=19
दीपक टीनू इन दिनों पंजाब की बठिंडा जेल में बंद है. इसी साल 12 फरवरी को उसने जेल के सहायक अधीक्षक को जान से मारने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं, उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक अधिकारी के साथ मारपीट भी की. इस मामले में बठिंडा पुलिस ने उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया था। दीपक टीनू पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी शामिल रहा है। उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर जेल के अंदर इस घटना को अंजाम दिया था.
गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद दीपक टीनू पुलिस हिरासत से भाग गया था। वह पंजाब से राजस्थान और मुंबई होते हुए मॉरीशस भाग गया। वह फर्जी पासपोर्ट पर दक्षिण अफ्रीका पहुंचा। टीनू का लुधियाना में बड़ा नेटवर्क है। वह लुधियाना में अवैध वसूली और नशे का कारोबार करता था। टीनू को भगाने वाले आरोपी लुधियाना के तीन लोग थे। जिन्हें पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.