गृह मंत्रालय को मिला नॉर्थ ब्लॉक में बम की धमकी का मेल, हाई अलर्ट पर प्रशासन

0

 

दिल्ली के सबसे सुरक्षित मानेजाने वाले नॉर्थ ब्लॉक में बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। गृह मंत्रालय को भेजे गए मेल में नॉर्थ ब्लॉक में बम होने की धमकी दी गई। इस मेल के मिलते ही हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गईं और तलाशी शुरू की गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। फिलहाल नॉर्थ ब्लॉक की तलाशी ली जा रही है।

खबर लिखे जाने तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस ईमेल भेजने वाले का पता लगा रही है। ईमेल मिलते पूरा प्रशासनिक अमला चौकस हो गया। पुलिस चप्पे-चप्पे की जांच में जुट गई। बता दें कि नॉर्थ ब्लॉक बेहद संवेदनशील इलाका है। यहां सुरक्षा बेहद कड़े इंतजाम होते हैं। ऐसे में बम की खबर से हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।

https://x.com/ANI/status/1793244757931806980

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *