सुखबीर बादल ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा, सरकारें एनएसए का दुरुपयोग कर रही हैं
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार प्रचार कर रही हैं. जालंधर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कई कांग्रेस और आप नेताओं को अकाली दल में शामिल कराया. इस दौरान उनके साथ जालंधर से अकाली दल के उम्मीदवार महिंदर सिंह केपी भी मौजूद थे.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि शिरोमणि अकाली दल जालंधर लोकसभा सीट पर अन्य पार्टियों से बेहतर प्रदर्शन करेगा. सुखबीर बादल ने कहा- दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. आरएसएस जैसा संगठन गुरुद्वारे का प्रबंधन चला रहा है. यह पंथ और पंजाबियत के खिलाफ है। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पर बोलते हुए कहा कि सरकार द्वारा एनएसए का दुरुपयोग किया जा रहा है.
सिर्फ अकाली दल ही पंजाब की बात कर रहा है
सुखबीर सिंह बादल ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पंजाब में चार प्रमुख पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं. लेकिन पंजाब की आवाज उठाने के लिए सिर्फ शिरोमणि अकाली दल ही आगे आया है. अन्य पार्टियां पंजाब के लिए नहीं बल्कि अपने लिए काम कर रही हैं।’
सुखबीर बादल ने कहा कि जब भी पंजाब के अधिकारों की बात आती है, शिरोमणि अकाली दल हमेशा पंथ और पंजाब के लोगों के साथ खड़ा होता है। पंजाब के पास अपनी राजधानी भी नहीं है. बाकी राजनीतिक दल ने पंजाब के अधिकारों पर हमला किया है. शिरोमणि अकाली दल ने हमेशा पंजाब और पंजाबियत की बात की है।
पंजाब के पानी पर हमारा अधिकार- बादल
बादल ने कहा- पंजाब के नदी जल पर सिर्फ पंजाब का हक है. लेकिन पंजाब का पानी दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है. यह केवल पंजाब के लोगों को धोखा है।’ उस पानी पर सिर्फ हमारा अधिकार है. बादल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान और हरियाणा को आधा पानी दिया था. पंजाब को सिर्फ 25 फीसदी पानी मिल रहा है. इससे केवल पंजाबियों को नुकसान हो रहा है।’ बादल ने कहा- अगर पंजाब में हमारी सरकार बनी तो हम पंजाब का पानी बचाएंगे.