Lok Sabha Election 2024: BJP उम्मीदवार संजय टंडन ने पूछा सवाल, महिलाओं का कितना सम्मान करती है Congress
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के शुरू होते ही सभी पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप शुरू हो जाते है. इसी बीच चंडीगढ़ लोकसभा से BJP उम्मीदवार संजय टंडन ने मीडिया के सामने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास की रफ्तार पकड़ी है. अब देश विकास के रास्ते पर उड़ान भरने वाला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह जब एक विमान उड़ान भरने वाला होता है तो उसे समय पायलट को नहीं बदला जाता वैसे ही अब देश भी उड़ान भरने वाला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस उड़ान के पायलट हैं. वह देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए तैयार हैं.
इसके अलावा उन्होंने चंडीगढ़ को लेकर भी कई मुद्दे बताएं जिन्हें लेकर वह लोगों के बीच जा रहे हैं. गठबंधन से उम्मीदवार और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मनीष तिवारी पंजाब से चंडीगढ़ में चुनाव लड़ने आए हैं. वह पहले जहां से सांसद थे वहां पर उन्होंने कोई काम नहीं किया है. वहां पर लोगों का बढ़ता विरोध देख वह चंडीगढ़ भाग आए हैं. मनीष तिवारी की इतनी हिम्मत नहीं है कि वह पंजाब में जाकर अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर सकें. मनीष तिवारी का चंडीगढ़ में भी कोई जनाधार नहीं है. मुझे तो यह जानकारी मिली है कि उन्होंने अपने नामांकन के दिन भी लोगों को पैसे देकर बुलाया था.
उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो पार्टियां भाजपा पर महिला अपराध को लेकर आरोप लगाती रही है. वह खुद बताए कि उनकी पार्टी में महिलाओं की क्या स्थिति है. चंडीगढ़ कांग्रेस की महिला अध्यक्ष कहती हैं कि उन्हें अपने ही कांग्रेस दफ्तर में जाते हुए डर लगता है. कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने भी पार्टी छोड़ते समय कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं इस बीच चल रहा स्वाति मालीवाल का मामला सबके सामने है. इन बातों से पता चलता है कि यह पार्टियां खुद महिलाओं को कितना सम्मान देती हैं. संजय टंडन ने आगे कहा कि लोगों का भाजपा में पूर्ण विश्वास है. भाजपा के साथ किसी का कोई मुकाबला नहीं है.