Lok Sabha Elections 2024: चंडीगढ़ आएंगे यूपी के CM योगी आदित्यनाथ: 20 मई को जनसभा को करेंगे संबोधित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 मई को चंडीगढ़ आ रहे हैं। यहां वह बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार संजय टंडन के लिए प्रचार करेंगे और जनता से उनके लिए वोट की अपील करेंगे। योगी आदित्यनाथ के चंडीगढ़ आने की जानकारी संजय टंडन ने ही गुरुवार सुबह दी है। संजय टंडन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 मई को चंडीगढ़ आ रहे हैं।
दरअसल, टंडन ने ट्वीट करते हुए लिखा- चंडीगढ़ हो जाओ तैयार, 20 मई को पधार रहें हैं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महाराज श्री योगी आदित्यनाथ जी। चंडीगढ़ में योगी आदित्यनाथ का दौरा चुनावी लिहाज से बेहद अहम है, क्योंकि चंडीगढ़ के वोटरों में पूर्वांचल के वोटरों की भी अपनी एक अहम भूमिका है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ के आने से पूर्वांचल से संबंध रखने वाले वोट बीजेपी की तरफ साधने की कोशिश होगी, वहीं माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमीर शाह भी जल्द ही चंडीगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच सकते हैं। मोदी 18 मई को अंबाला आ रहे हैं। इससे पहले 10 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे। नड्डा ने चंडीगढ़ में संजय टंडन के समर्थन में रैली को संबोधित किया था, वहीं इस बीच नड्डा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था।
अब तक चार चरण पूरे
सात चरणों में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए वोटिंग हो रही है। अब तक चार चरण पूरे हो चुके हैं। बात अगर चंडीगढ़ की करें तो यहां सबसे आखिरी में यानी सातवें चरण में वोटिंग संपन्न होनी है। पंजाब के साथ-साथ चंडीगढ़ में पहली जून को लोकसभा चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे। इस बार कांग्रेस-आम आदमी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार मनीष तिवारी और बीजेपी के संजय टंडन में कांटे की टक्कर होने वाली है। दोनों के बीच कड़ा मुक़ाबला है। 4 जून को लोकसभा चुनाव का नतीजा आएगा। दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार अपने-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।