राम नगर में पीएम मोदी का रोड शो, कहा- 140 करोड़ भारतीयों के कल्याण के लिए प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में रोड शो खत्म हो गया है. पीएम मोदी का ये रोड शो करीब 2 किलोमीटर लंबा था. रोड शो के दौरान पीएम मोदी सड़क किनारे खड़े होकर लोगों का स्वागत करते दिखे. पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अयोध्या फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लालू सिंह भी खुली जीप में सवार थे.
पीएम मोदी के स्वागत के लिए अयोध्या में भी जोरदार तैयारियां की गईं. जहां से रोड शो शुरू हुआ और जहां खत्म हुआ, उसके बीच के चौक-चौराहों को सजाया गया था। 22 जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी अयोध्या धाम पहुंचे हैं. तब अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली थी।
At Ayodhya, prayed to Prabhu Shri Ram for the well being of my fellow 140 crore Indians. pic.twitter.com/ulwNmktZ2e
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2024
प्रधानमंत्री मोदी का अयोध्या रोड शो
भगवान राम की नगरी अयोध्या में पीएम मोदी का 2 किमी लंबा रोड शो खत्म हो गया है. रोड शो खत्म होने के बाद पीएम मोदी अब एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि अयोध्या के लोगों का दिल बहुत बड़ा है. आशीर्वाद देने आये लोगों को प्रणाम.
रोड शो के दौरान सड़क किनारे मौजूद भीड़ पीएम मोदी का फूलों से स्वागत कर रही है. प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर लोगों का स्वागत कर रहे हैं.
अयोध्या में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. इससे पहले पीएम मोदी वहां लोगों के बीच पहुंच चुके हैं और लालू सिंह के लिए वोट मांग रहे हैं.
हम प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या को एक वैश्विक धार्मिक और आध्यात्मिक तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने में जुटे हैं। श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन कराने वाली इलेक्ट्रिक बोट हो या फिर कनेक्टिविटी को आसान बनाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, अयोध्या के चौरतफा विकास के लिए हम कृतसंकल्प… pic.twitter.com/RzfQk6aUGW
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2024
राम नगरी की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपयों के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। लता मंगेशकर चौक जैसे हमारे प्रयास, अयोध्या की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं। यहां के मेरे परिवारजनों का जीवन आसान बनाने के लिए तेज गति से प्रयास किए जा रहे हैं। दुनिया का सबसे बड़ा… pic.twitter.com/8jPfODPxXO
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2024
अयोध्या पहुंचने के बाद पीएम मोदी का ट्वीट भी सामने आया है. पीएम मोदी ने कहा है कि अयोध्या के लोगों का दिल भी भगवान श्री राम की तरह बड़ा है. रोड शो में आशीर्वाद देने आये लोगों का अभिनंदन किया.
रामला में दर्शन के बाद पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो गया है. पीएम मोदी खुली जीप में लोगों का स्वागत कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने रामल्ला के सामने माथा टेका. पीएम हाथ में पूजा की थाली लिए रामलला की आरती करते भी दिखे.
पीएम मोदी राम मंदिर परिसर पहुंचे थे. सीएम योगी वहां पहले से मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने इस समय मंदिर के गर्भगृह में दर्शन-पूजन किया।