Haryana News: डा. अरविंद शर्मा का नामांकन कराने ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे सीएम नायब सैनी

0

 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर बैठकर नोमिनेशन कार्यक्रम का किया शुभारंभ

सीएम नायब सैनी, राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ की उपस्थित में डा. शर्मा ने किया नामांकन

रोहतक की जनता परिवारवादियों को नकार चुकी है : नायब सैनी

चंडीगढ़, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में भाजपा ने डा. अरविंद शर्मा के नामांकन कार्यक्रम की शुरूआत की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर बैठकर नोमिनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री सिंह कुछ देर ट्रैक्टर पर बैठे उसके बाद उन्होंने ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट सीएम नायब सैनी को सौंप दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, राजनाथ सिंह जिंदाबाद, नायब सैनी जिंदाबाद, जय भाजपा, तय भाजपा के खूब नारे लगाए और दोनों नेताओं पर जमकर फूल बरसाए।मुख्यमंत्री नायब सैनी पुराना आईटीआई मैदान से ट्रैक्टर चलाकर डा. अरविंद शर्मा का नोमिनेशन कराने लोकसभा निर्वाचन कार्यालय के लिए निकले। रोहतक में निर्वाचन कार्यालय पहुंचने तक जगह-जगह मुख्यमंत्री नायब सैनी का लोगों ने फूलों से स्वागत किया। निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नायब सैनी ने डा. अरविंद शर्मा का नामांकन कराया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ भी उपस्थित रहे।डा. शर्मा का नामांकन कराने के बाद सीएम सैनी ने कहा कि रोहतक लोकसभा सीट पर एक बार फिर कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोहतक एक बार फिर वंशवाद और परिवारवाद को नकार कर मोदी के नेतृत्व में कमल खिलाने को तत्पर है। उन्होंने कहा कि अब रोहतक परिवारवादियों का गढ़ नहीं रहा है। रोहतक लोकसभा की जनता 2019 में ही परिवारवादियों को नकार चुकी है। जनता अब विकास चाहती है, इसलिए एक बार फिर विकास को ध्यान में रखकर डा. अरविंद शर्मा को प्रचंड बहुमत से जीताकर मोदी जी के पास भेजेगी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *