बीएसएफ जवानों की बस पेड़ से टकराई, 17 घायल, 4 की हालत गंभीर
रायपुर, 3 मई,
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शुक्रवार दोपहर बीएसएफ जवानों को ले जा रही एक तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरा गई, इस हादसे में 17 जवान घायल हो गए हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर है, उन्हें रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. यह हादसा धरमजयगढ़ इलाके के चाल्हा गांव के पास हुआ.
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 32 युवक सवार थे. सभी को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया था. ये युवक टौची हिल से मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे थे. इसी दौरान ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now