Sunita Kejriwal: पत्नी सुनीता सोमवार को केजरीवाल से जेल में नहीं कर पाएंगी मुलाकात, तिहाड़ प्रशासन ने नहीं दी इजाजत

शराब घोटाले मामले में जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) सोमवार को पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात नहीं कर पाएंगे. तिहाड़ जेल प्रशासन ने इजाजत को रद्द कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि सोमवार को आतिशी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिल रही हैं और फिर मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मिलने आ रहे हैं.
एक साथ 2 लोग कर सकते हैं मुलाकात
तिहाड़ जेलप्रशासन की तरफ से यही कारण बताकर सुनीता केजरीवाल को सोमवार को अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है. हालांकि जेल का नियम कहता है कि एक बार में दो लोग मुलाकात कर सकते हैं. जब पंजाब CM भगवंत मान अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मिलने गए थे तब AAP के संगठन महामंत्री संदीप पाठक भी उनके साथ जेल के अंदर जाकर अरविंद केजरीवाल से मिलकर आए थे.
तिहाड़ जेल प्रशासन ने क्या कहा?
तिहाड़ जेल की तरफ से बताया जा रहा है कि आतिशी और भगवंत मान की मुलाकात के बाद यानि मंगलवार के बाद सुनीता केजरीवाल की मुलाकात अरविंद केजरीवाल से करवाई जाएगी. हालांकि जेल का नियम कहता है कि हफ्ते में दो ही मुलाकात करवाई जा सकती हैं. अगर सोमवार को आतिशी और मंगलवार को भगवंत मान की मुलाकात अरविंद केजरीवाल के साथ हो जाती है तो उसके बाद इस हफ्ते में अरविंद केजरीवाल के साथ कोई और मुलाकात नियम के मुताबिक नहीं हो सकती. संभव है कि सुनीता केजरीवाल को मुलाकात के लिए अगले हफ्ते के लिए इंतजार करना पड़े.