पूर्व विधायक ने AAP से दिया इस्तीफा, टिकट न मिलने से थे नाराज
लुधियाना के होटल व्यवसायी और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जस्सी खांगुरा ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जस्सी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हो गए थे। जस्सी ने लुधियाना लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट के लिए दावा किया था।
आम आदमी पार्टी नेतृत्व ने जस्सी पर भरोसा करने के बजाय मौजूदा विधायक अशोक पराशर पप्पू को लुधियाना से उम्मीदवार बनाया है. जिसके चलते जस्सी पार्टी से नाराज थे.
खंगुरा 2007 से 2012 तक विधायक रहे
जसवीर सिंह जस्सी खंगूरा का परिवार पुराना कांग्रेसी परिवार है. जसबीर सिंह जस्सी खंगुरा ने 2007 का विधानसभा चुनाव फोर्ट रायपुर से लड़ा और जीता। इसके बाद 2012 में वह मुल्लांपुर दाखा से चुनाव हार गए। वह इस बार भी यहीं से चुनाव लड़ना चाहते थे.
जस्सी खांगुरा एक बिजनेसमैन भी हैं
जस्सी खंगुरा शहर के बड़े बिजनेसमैन में जाने जाते हैं, उनके पास लुधियाना शहर में पांच सितारा होटल पार्क प्लाजा भी है। इसके साथ ही वह कई अन्य बिजनेस भी करते हैं। जस्सी खंगूरा कभी कैप्टन अमरिन्दर सिंह के बेहद करीबी थे।
खंगुरा एक पूर्व ब्रिटिश नागरिक हैं और 2006 में भारत लौटे थे। उनके पिता जगपाल सिंह खंगूरा भी कांग्रेस से जुड़े थे. उनका विवाह कांग्रेस नेता गुरिंदर सिंह कैरों की बेटी और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरों की पोती रमन से हुआ था। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर दलबदल हो रहा है. टिकट नहीं मिलने के बाद नेता दूसरी पार्टियों का रुख कर रहे हैं.