जय श्री राम सेवा समिति रजिस्टर बलटाना की ओर से 17 अप्रैल दिन बुधवार को श्री राम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर हरमिलाप नगर फेस 2 फाटक के पास एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जय श्री राम सेवा समिति रजिस्टर बलटाना की ओर से 17 अप्रैल दिन बुधवार को श्री राम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर हरमिलाप नगर फेस 2 फाटक के पास एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम का आरम्भ सुबह 9:00 बजे सुंदरकांड के पाठ से हुआ और भजन संकेतन के उपरांत विशाल भंडारे का अयोजन भी रहा । जय श्री राम सेवा समिति की मीडिया प्रभारी डॉक्टर राशी अय्यर ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संग के जिला कार्यवाह श्री गुरुदेव जी रहे। इनके अतिरिक्त और कई गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे जैसे कि उनके साथ सह कार्यवाह श्रीमान राजीव शर्मा और श्रीमति तमन्ना जी उपस्थित रहे। अतिथियों में डॉक्टर मीना गर्ग , श्री राजेंद्र बग्गा , डॉक्टर वीणा शर्मा , श्री भूपिंदर सिंह, श्री विजय,श्री प्रदीप शुक्ला , श्री सुरेश खटकर, श्रीमति सुनीता डोगरा,श्रीमति कावेरी, श्रीमति नमिता आदि उपस्थित रहे। कमेटी के प्रधान श्री राजमणि तिवारी जी ने बताया कि हमारी समिति में हमारे सहयोगियों का बड़ा सहयोग रहा है। इनमे मुख्य रूप से श्री दिनेश तिवारी , श्रीमती शशि तिवारी , श्रीमती श्रद्धा लावण्या और डॉक्टर राशि ईयर का बड़ा सहयोग रहा। इसके साथ मंच का संचालन किया श्री दीपांशु तिवारी जी और साथ में विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर हर्ष शर्मा ढकोली से भी मौजूद रही। भंडार में करीब 700 व्यक्तियों के भोजन का प्रबंध रहा।