हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का विवादित बयान, किसानों को बताया असामाजिक लोग

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किसानों को लेकर एक विवादित बयान दिया है. फतेहाबाद के रतिया में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों को उपद्रवी कहा. इसके बाद उन्होंने फरीदाबाद में पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के अपराधियों को सुधर जाने की हिदायत दी.
दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रतिया में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. जिस दौरान किसानों ने उनका विरोध किया. इस पर बोलते हुए नायब सैनी ने कहा कि जो लोग हमारे पीछे विध्वंसक आंदोलन कर रहे हैं. हमने अपने मंत्रियों को उनसे बात करने के लिए भेजा है। हमारी सरकार किसानों की हितैषी है, दुश्मन नहीं।
नायब सैनी ने क्या कहा?
हरियाणा CM @NayabSainiBJP ने किसानों को कहा 'उपद्रवी'#HaryanaNews #haryana #kisanandolan2024 #kisanprotest pic.twitter.com/RZr6xsjY0S
— JARNAIL (@N_JARNAIL) April 7, 2024
नायब सैनी के इस बयान के खिलाफ किसानों ने रतिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है. किसानों का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने अपने बयान में किसानों को उत्पीड़क बताया है. रतिया रैली में खाली कुर्सियां दिखाने के मामले में पत्रकार के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत पर भी किसानों ने रोष जताया है.
किसानों ने CM सैनी के खिलाफ़ दर्ज करवाई शिकायत pic.twitter.com/jgHIfDoMH6
— JARNAIL (@N_JARNAIL) April 7, 2024
किसानों ने पुलिस से शिकायत की
मुख्यमंत्री ने की अपील
फरीदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हरियाणा में जो लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं, उनसे भी आग्रह है कि वे सुधर जाएं. अन्यथा ये सुधार हम ही करेंगे, कोई और नहीं करेगा. ये बात मैं इस मंच से कह रहा हूं.
बीजेपी नेताओं को काले झंडे दिखाए जा रहे हैं
प्रदेश के किसान भाजपा नेताओं से नाराज हैं। इसलिए अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार या अन्य कार्यक्रमों के लिए पहुंचने वाले नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. नेताओं को काले झंडे दिखाए जा रहे हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम के लिए हिसार पहुंचे बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार रणजीत चौटाला को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही रोहतक में सांसद अरविंद शर्मा को काले झंडे दिखाए गए. लोगों ने सोनीपत से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी मोहन बड़ौली के खिलाफ भी अपना गुस्सा जाहिर किया.