फिर बढ़ी एल्विश यादव की मुश्किलें, अब गुरुग्राम कोर्ट ने दिया FIR का आदेश, जानें मामला

नोएडा और गुरुग्राम थाने में दर्ज अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारी के बाद हाल ही में एल्विश यादव को जमानत मिली है, जिसके बाद एक बार फिर वो मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं. गुरूग्राम कोर्ट ने एल्विश पर गाने के दौरान दुर्लभ सांपों का इस्तेमाल करने के मामले में FIR के आदेश दिए हैं. वहीं इस मामले में बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के खिलाफ भी मामला दर्ज हो सकता है. गाने की शूटिंग के दौरान राहुल फाजिलपुरिया भी वहां मौजूद थे.
याचिकाकर्ता सौरभ गुप्ता ने नवंबर 2023 में एल्विश यादव के गाने में दुर्लभ सांपों का इस्तेमाल करने पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की मांग की थी. पहले इस मामले की सुनवाई ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रगति राणा की अदालत में हुई. इसके बाद यह मामला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज राणा की अदालत में आ गया. गुरुवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए एडिशनल चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट मनोज राणा कि कोर्ट ने बादशाहपुर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम, वन्य जीव अधिनियम, गैंबलिंग एक्ट और आपराधिक षड्यंत्र सहित कई धाराओं में मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.