सीएम मान के घर आई खुशियां, पत्नी ने दिया बेटी को जन्म
मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर खुशियां आई हैं। उनकी पत्नी डाॅ. गुरप्रीत कौर ने एक बेटी को जन्म दिया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने एक्स अकाउंट पर यह जानकारी दी है. उन्होंने अपने अकाउंट पर लिखा है कि भगवान ने बेटी पर कृपा की है और पिता और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.
अस्पताल में सीएम के परिवार के सदस्य भी मौजूद हैं. साथ ही डॉक्टर पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
सीएम ने खुद खुशखबरी साझा की
https://twitter.com/BhagwantMann/status/1773234895726293114?t=NxPUO3wlMMeQMbHto1Xcig&s=19
डॉ. गुरप्रीत कौर की प्रेगनेंसी की जानकारी खुद सीएम भगवंत मान ने आम जनता से साझा की. मुख्यमंत्री 26 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लुधियाना गये थे. इस दौरान वह मंच पर कह रहे थे कि बेटियों को कोख में नहीं मारना चाहिए. आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं।
इसी बीच उन्होंने कहा था कि मार्च महीने में उनके घर खुशियां आने वाली हैं. उसकी पत्नी गर्भवती है. साथ ही वे मार्च महीने में बच्चे को जन्म देंगी। इसके बाद वह शिवरात्रि पर पूजा करने के लिए अपनी पत्नी के साथ मोहाली के शिव मंदिर पहुंचे।
भगवंत मान तीसरी बार पिता बने हैं
सीएम भगवंत मान तीसरी बार पिता बन गए हैं। इससे पहले उनकी पहली पत्नी से दो बच्चे थे. इनमें बेटा दिलशान और बेटी सीरत शामिल हैं। जब भगवंत मान राज्य के सीएम थे. उस वक्त आयोजित कार्यक्रम में दोनों ने हिस्सा लिया था.