Holi Color On Car: सावधान! कार से होली के रंग हटाने के चक्कर में पेंट खराब ना कर लेना, ऐसे पाएं छुटकारा

0

होली रंगों का त्यौहार है. लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं. इसमें लोगों की कार पर भी रंग डल जाते हैं. लेकिन, कुछ कार मालिकों और कार लवर्स के लिए यह चिंता की बात हो सकती है क्योंकि अगर किसी ने पक्का रंग कार पर डाल दिया तो वह पंट पर खराब असर डाल सकता है. इन रंगों को हटाना मुश्किल होता है. अगर आप अपनी कार के पेंट को बचाते हुए रंगों को हटाना चाहते हैं, तो यहां कुछ आसान तरीके दिए गए हैं.

 

1. पानी का इस्तेमाल

सबसे पहले, कार पर जमी धूल और सूखे रंगों को हटाने के लिए नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें. तेज प्रेशर से कार पर पानी मारें. ध्यान रहे कि पानी का प्रेशर बहुत ज्यादा भी ना हो. ऐसा करने से कार के ऊपर जमा सूखा रंग हट जाएगा. अब आपको पक्का रंग दिखने लगेगा.

2. कार वॉश शैम्पो

 

अगर पानी से रंग नहीं हटते हैं, तो आप कार वॉश शैम्पो का इस्तेमाल करें. एक बाल्टी में गुनगुना पानी और कार वॉश शैम्पो मिलाकर उसमें मुलायम कपड़ा भिगोएं. इसे धीरे-धीरे कार के ऊपर पड़े रंगों को रगड़ें. ऐसा करने पर रंग हट जाना चाहिए. फिर भी नहीं हटे तो मल्टी वॉश करें.

 

3. मल्टी वॉश

 

अगर एक बार इस तरीके से कार वॉश करने पर कलर नहीं हटते हैं तो जबरदस्ती ना करें, ना ही बहुत ज्यादा दबाव लगाकर कलर वाली जगह को रगड़ें. इससे पेंट को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में आपको मल्टी वॉश तरीका अपनाना है. यानी, कई बार कार को धोना है.

 

अन्य जरूरी टिप्स

 

कलर हटाने के लिए कभी भी हार्ड कैमिकल्स या रगड़ने के लिए ऐसी चीज का इस्तेमाल ना करें, जिससे ज्यादा फ्रिक्शन हो. कलर्स को जल्दी हटाने की कोशिश करें क्योंकि जितनी देर तक कलर कार पर रहेंगे, उतना ही मुश्किल उन्हें हटाना हा सकता है.

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर