नवजोत सिद्धू ने फिर उठाया अवैध खनन का मुद्दा, सोशल मीडिया पर शेयर किया रोपड़ का वीडियो
लोकसभा चुनाव शुरू होते ही अवैध खनन का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. इस बार यह मामला पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने उठाया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर रोपड़ जिले के एक गांव बलान में हो रहे अवैध खनन का वीडियो शेयर किया है.
इस बीच नवजोत सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को घेरा है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान एंड कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर वन भूमि को नष्ट किया जा रहा है। रोपड़ जिले के भलान गांव में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है. उन्होंने लिखा है कि शासन और लोक कल्याण का स्थान लोभ और व्यापार ने ले लिया है।
53 सेकंड के वीडियो में समस्या बताई
नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो करीब 53 सेकेंड लंबा है. यह वीडियो शुक्रवार सुबह का बताया जा रहा है. इस वीडियो को बनाने वाला शख्स बता रहा है कि ये जमीन भलान गांव की सरकारी जमीन है. इस गांव में सुबह करीब 4.45 बजे अवैध खनन हो रहा है. इस बीच कई मशीनें एक साथ चल रही हैं. इसके अलावा उनके क्षेत्र में अवैध खनन के कारण भी कुछ लोगों को नुकसान हुआ है.
मामला एनजीटी तक गया
नवजोत सिंह सिद्धू इस साल की शुरुआत से ही अवैध खनन का मुद्दा प्रमुखता से उठा रहे हैं. उनकी ओर से रोपड़ समेत पंजाब के विभिन्न हिस्सों में अवैध खनन को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने मामले में रोपड़ डीएम और पंजाब सरकार को पार्टी बनाया है। इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते तय की गई है. जबकि रोपड़ में हो रहे अवैध खनन का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहा है. हाईकोर्ट द्वारा कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति कर दी गई है. जो अवैध खनन से जुड़े एक मामले पर रिपोर्ट तैयार कर रही है.
https://twitter.com/sherryontopp/status/1768926866486989040?t=9dpVeiXbLt5u4bwpV_aeiw&s=19