CM Sukhuvinder Sukhu: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिया इस्तीफा, नेता प्रतिपक्ष जयराम का दावा
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस्तीफा दे दिया है. बीते दो दिन से चल रहे सियासी संकट के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पद छोड़ दिया. सदन के बाहर हिमाचल के पूर्व सीएम जय राम ठाकुर ने दावा करते हुए यह जानकारी दी है.
सूत्रों के अनुसार, हालांकि, अब तक सुक्खू ने राज्यपाल को इस्तीफा नहीं सौंपा है. सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें इस्तीफा देने को लेकर तैयार रहने के लिए कहा गया है. साथ ही सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कांग्रेस हाईकमान के समक्ष इस्तीफे की पेशकश की है.
जानकारी के अनुसार, हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही में सुखविंदर सिंह नहीं पहुंचे हैं. उधर, लगातार चल रही गहमागहमी के बीच कांग्रेस के बागी विधायकों सहित कुल नौ विधायक सदन में दाखिल हुए हैं. इन विधायकों में तीन निर्दलीय भी शामिल भी हैं.
12 बजे के बाद जैसे ही भाजपा के भाजपा विधायकों सदन में पहुंचे तो उन्हें मार्शल ने घर लिया. इस दौरान एक-एक करके सभी को मार्शल सदन से बाहर लेकर जा रहे हैं. महिला मार्शल भी सदन में पहुंची हुई हैं. उधर, नेता प्रतिपक्ष को उठाने की हिम्मत मार्शल नहीं कर पाए हैं. उधर, रणधीर शर्मा अपनी सीट पर ही बैठे हैं. थोड़ी देर पहले उनकी तबीयत खराब हुई थी. करीब पौने दो घंटों से सदन में हंगामा जारी है.
वहीं, कांग्रेस हाईकमान की तरफ से ऑब्जर्बर बनाए गए डीके शिव कुमार शिमला पहुंच गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं कांग्रेस हाईकमान के निर्देशों के तहत शिमला पहुंच रहा हूं.मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी के विधायक पार्टी के प्रति वफादार रहेंगे. उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने में लगी हुई है.