भाजपा को मिला राजा भैया का साथ, अब राज्यसभा चुनाव 2024 में बन सकती है बात

0

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए कल यानी 27 फरवरी दिन मंगलवार को मतदान होना है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अपने 8वें और समाजवादी पार्टी ने तीसरे उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरा जोर लगा दिया है.

 

राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के दो विधायकों को अपनी तरफ करने के लिए दोनों ही पार्टियों ने पूरी कोशिश की है. समाजवादी पार्टी के नेता राजा भैया से खुद मिले, इसके बाद भाजपा के नेताओं ने भी राजा भैया से मुलाकात की.

लेकिन, चुनाव से एक दिन पहले विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने साफ कर दिया कि वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को ही सपोर्ट करेंगे. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी भाजपा के साथ है.

Video link

https://twitter.com/AHindinews/status/1762044300982931741?t=Rf5YYuG11gQxoyG4eNg3xA&s=19

 

 

राज्यसभा सीटों 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बिना किसी झंझट के जीतने में सफल हो रहे थे वहीं समाजवादी पार्टी के तीन प्रत्याशी चुनाव में जीतना लगभग तय माना जा रहा था. लेकिन, लेकिन नामांकन के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी ने आठवें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ को नामांकन करा दिया. इसके चलते अब 10वीं सीट के लिए 27 फरवरी को चुनाव होगा.

 

समाजवादी पार्टी को अपना प्रत्याशी जिताने के लिए अब वोट की जुगाड़ करनी पड़ रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी भी अपने प्रत्याशी को हारने नहीं देना चाहती है. इसीलिए एक-एक विधायक की कीमत बढ़ गई है. भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेता जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मिलकर अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने का अनुरोध कर रहे हैं.

 

कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने राजा भैया से मुलाकात की थी. अगले ही दिन बीजेपी के प्रत्येक अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी राजा भैया से मिलने पहुंचे थे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ भी एक्टिव मोड में आए और राजा भैया से राज्यसभा प्रत्याशी के लिए भाजपा को समर्थन देने की बात कही.

अब राजा भैया ने साफ कर दिया है कि वह इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के ही साथ जाएंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 अब करीब हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों ने ही राजा भैया से लोकसभा सीटों को लेकर भी बातचीत की है.

 

दोनों ही पार्टियां राजा भैया की पार्टी को लोकसभा सीट देने की बात भी कह रही हैं. अब शायद भारतीय जनता पार्टी से राजा भैया की बात बन गई है और राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में राजा भैया अब बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ को सपोर्ट करेंगे. इसके बदले में उन्हें प्रतापगढ़ और कौशांबी लोकसभा सीट भी भारतीय जनता पार्टी दे सकती है, यह राजा भैया की मांग है.

 

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह का कहना है कि हम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से डिनर में शामिल होने के सवाल पर राजा भैया ने कहा हां बिल्कुल शामिल होंगे.

राजा भैया की घोषणा से पहले उनसे सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने मुलाकात की थी. ओपी राजभर ने राजा भैया से मुलाकात करने के बाद दावा किया कि, राजा भैया राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के प्रत्याशी को वोट करेंगे.

 

राजा भैया की पार्टी के पास दो विधायक है, जो काफी अहम हैं. यही वजह है कि, कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने भी राजा भैया से उनके आवास में जाकर मुलाकात की थी. इस दौरान नरेश उत्तम ने राजा भैया की अखिलेश यादव से फोन पर बातचीत कराई थी.

 

नरेश उत्तम राज्य सभा चुनाव के लिए राजा भैया का समर्थन मांगने गए थे. अब भारतीय जनता पार्टी ने भी ओपी राजभर को अपना दूत बनाकर राजा भैया के पास भेजा था. राजभर ने यह भी दावा किया है कि सपा नेता गायत्री प्रजापति की पत्नी भी एनडीए के प्रत्याशी को वोट करेंगी. इससे पहले वह खुद एनडीए को समर्थन देने का ऐलान कर चुके है.

 

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *