‘जमीनें हड़पी, ग्रामीणों पर अत्याचार’, TMC नेता शाहजहां शेख के भाई पर FIR दर्ज, पुलिस को मिली 100 से ज्यादा शिकायतें
संदेशखाली मामले में ममता बनर्जी सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. विपक्ष लगातार ममता सरकार पर हमला करते हुए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहा है. अब जानकारी आ रही है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने संदेशखाली थाने में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के भाई शेख शिराजुद्दीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में जमीन हड़पने और अत्याचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.संदेशखाली मामले में अपडेट जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शाहजहां शेख के भाई शेख शिराजुद्दीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. ग्रामीणों ने पुलिस को दी अपनी 100 से ज्यादा शिकायतों पर शिराजुद्दीन के खिलाफ जमीन हड़पने और अत्याचार के आरोप लगाए हैं. वहीं, अपने खिलाफ कई एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी शेख शिराजुद्दीन अपने भाई की तरह फरार हो गया है.
क्या है मामला
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंसा के बाद से हंगामा जारी है, बता दें कि पिछले दिनों बड़ी संख्या में संदेशखाली में महिलाएं ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके भाई, गर्गों पर यौन उत्पीड़न और जबरन जमीनों पर कब्ज करने का आरोप लगया है. इसी दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं और पुलिस बल के बीच झड़पों की खबरें सामने आईं थीं. बीते दिनों महिलाओं ने टीएमसी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विरोध किया था. जिसके बाद इस मुद्दे को बीजेपी विधायकों में विधायकों में विधानसभा में उठाया था, जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ था.वहीं. पिछले महीने राशन वितरण में भ्रष्टाचार के आरोप पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शाहजहां के घर छापेमारी के लिए पहुंची थी. इसी दौरान शाहजहां के समर्थक ने ईडी अधिकारियों पर हमले किए, जिसमें कई अधिकारियों को चोटें आई थीं. इस मामले में टीएमसी के ब्लॉक प्रमुख शिबू हाजरा, जिला परिषद सदस्य और तृणमूल के क्षेत्रीय अध्यक्ष (अब निष्कासित) उत्तम सरदार का नाम सामने आया था, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.