स्नैचिंग वारदात का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

0

स्नैचिंग वारदात का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें प्रैंस कान्फ्रेंस आयोजित करके 13.02.2024 को हुई स्नैचिंग की वारदात का किया खुलासा

एसीपी क्राइम नें जानकारी देते हुए बताया कि 13.02.2024 को पुलिस लाईन के सामनें हुई स्नैचिंग वारदात हुई थी जिसमें गाडी से 18 हजार रुपये कैश, मोबाइल, गाडी का चाबी तथा अन्य बैंक के कागजात व कार्ड 3 अन्जान व्यक्ति छीनकर ले गये ।

जिस वारदात को दो क्राइम यूनिट सेक्टर 26 व सेक्टर 19 नें जॉइंट आप्रशेन से कार्रवाई करते हुए स्नैचिंग की वारदाता का खुलासा किया गया । जिस वारदात को क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 से उप.नि. मागें राम के द्वारा टीम को लीड करते पीएसआई सुखबीर सिंह, एएसआई विनोद कुमार, एएसआई धनी राम, एएसआई जगपाल सिंह , मुख्य सिपाही प्रवेश कुमार की जॉइंट टीम नें स्नैचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियो को लालडू से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान हरमीत सिंह उर्फ मीत पुत्र सुखदेव वासी गांव ममियांपुर लालडू जिला मौहाली पजांब तथा रविन्द्र सिंह उर्फ उर्फ बब्बू पुत्र कर्मचंद वासी रामलीला ग्राउंड गाँव भभात मौहाली के रुप में हुई ।

 

प्राप्त जानकारी मुताबिक पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि दिनांक 14.02.2024 को पीडित कुलदीप सिह पुत्र केहर सिहं वासी गावं जलबेङा अम्बाला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह अम्बाला कैंट में मोबाइल व प्रार्पटी के कार्य हेतु नौकरी करता है और हर हर रोज की तरह अपनें मालिक के साथ आता जाता है दिनांक 13.02.2024 को जब वह स्कोडा गाडी में अकेले शाम के समय माजरी चौंक की तरफ से जा रहा था जो उसके पीछे एक टेम्पोरी नम्बर की गाडी पीछा कर रही थी और पीछे लाईटे मार रही था जब उसकी गाडी पुलिस लाइन के सामनें पहुंची तो उस गाडी में सवार व्यक्ति नें रुकनें को कहा जब पीडित व्यक्ति नें अपनी गाडी रोक ली तभी एक व्यकित गाडी उतरकर आया और गाली गलौच करनें लग गया कहा कि हम कब ले लाईटे मार रहे गाडी क्यो नही रोकी तभी पीछे से एक व्यक्ति आया और पिस्टल दिखाई कहा कि गोली मार देगा जो भी तेरे पास है वह दे दे तभी व्यक्ति नें गाडी से जबरदस्ती डिग्गी खुलवाई और डिग्गी से रखा बैग जिसमें कैश 18000/- रुपये तथा अन्य बैंक के कार्ड व अन्य कागजात और हाथ मोबाइल व गाडी छीनकर भाग गया तभी पीडित व्यक्ति नें अपनें मालिक को फोन किया और पुलिस का सूचना मिली तभी पुलिस की टीम नें मौका पर पहुंचकर भा.द.स. की धारा 379-ए. 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 व क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की दोनो टीमों नें तुरन्त छापामारी व सीसीटीवी तथा अन्य तकनीकी मदद से करीब 48 घण्टे में वारदात को सुलझाते हुए दो आरोपियो को 15.02.2024 को लालडू से गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई और जो आरोपी के पास से 18000 रुपये कैश व अन्य कागजात बरामद किए गये । और जो वारदात में तीसरे आरोपी की तलाश अभी जारी है ।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर