केंद्र और किसानों की चंडीगढ़ में बैठक आज, बीजेपी नेताओं के घरों के सामने धरना जारी रहेगा, टोल प्लाजा आज फ्री किए जाएंगे.
चंडीगढ़, 18 फरवरी,
आज रविवार 18 फरवरी को किसान आंदोलन का छठा दिन है. दिल्ली मार्च के लिए निकले किसान पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. केंद्र और किसानों के बीच आज शाम चंडीगढ़ में बैठक होगी. यह चौथी बातचीत है. इससे पहले 3 बैठकें बेनतीजा रही थीं. इस बैठक में कोई फैसला नहीं निकलने पर किसानों ने दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान किया है.
पंजाब के किसानों के समर्थन में हरियाणा के किसान भी आ गए हैं. भारतीय किसान यूनियन (चारुनी ग्रुप) ने दोपहर में कुरुक्षेत्र में किसान-खाप पंचायत बुलाई है. यहीं से हरियाणा में आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया जाएगा. पंजाब में आज सभी टोल फ्री रहेंगे. यहां भारतीय किसान यूनियन संग्रह से जुड़े किसान धरने पर बैठे हैं. उन्होंने पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और केवल ढिल्लों के घर के सामने धरना भी दिया है.