पंचकूला के मदनपुर में रात एक ज्वेलरी शॉप के मालिक को की लूटने की कोशिश, पड़ोसी आए छुड़वाने तो पड़ोसियों को डराने के डर से कर दिए हवाई फायर
पंचकूला में सेक्टर 26 के मदनपुर में चार फायर कर सराफा की दुकान को लूटने की कोशिश
पड़ोसी आए छुड़वाने तो पड़ोसियों को डराने के डर से कर दिए हवाई फायर
पंचकूला के मदनपुर में रात एक ज्वेलरी शॉप के मालिक को की लूटने की कोशिश। नकाबदोशी बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर दुकान के अंदर एक फायर और दुकान के बाहर करीब तीन फायर किए। जब दुकानदार ने इस चीज का विरोध किया तो बदमाश वहां से मौके से फरार हो गए।। मौके पर एसएचओ चंडी मंदिर पृथ्वी सिंह वह पंचकूला के एसीपी और काफी आलाधिकारी और सीन ऑफ क्राइम टीम भी मौके पर पहुंची। सीन ऑफ क्राइम टीम ने मौके से गोली के खोल भी बरामद करके अपने कब्जे में लिए। मौके पर सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश में सभी टीमें लग गयी।। डेराबस्सी निवासी गुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि करीब 9:30 बजे वह अपनी दुकान बंद करने लगा था। तभी अचानक करीब तीन युवक दुकान के अंदर दाखिल हुए। और उन्होंने से एक युवक ने पिस्तौल निकाल ली तो दुकान के दीवार पर उसने एक फायर किया। तभी गुरविंदर पाल सिंह की हाथ में दुकान की चाबी थी। तो एक युवक के सर पर चाबी माड़ी। तभी उनमें से तीनो आरोपी दुकान के बाहर चले गए और वहां पर भी उन्होंने तीन हवाई फायर किए।। और उसके बाद मौके से सभी आरोपी फरार हो गए।