पीएम मोदी ने की एक मीटिंग और बचा ली आठ भारतीयों की जान

पीएम मोदी ने की एक मीटिंग और बचा ली आठ भारतीयों की जान
दुबई में आयोजित हुए COP28 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी से मुलाकात की थी। सोमवार को 8 भारतीयों को रिहा कर दिया गया। भारत को कूटनीतिक जीत मिली और 8 भारतीय कतर की जेल से बाहर आ गए।
इनमें से 7 की वतन वापसी भी हो गई। सभी इस राहत का श्रेय भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे हैं। हालांकि यह कहानी इतनी छोटी नहीं बेहद लंबी है। पहले गिरफ्तारी फिर मौत की सजा और अब रिहाई के बीच भारतीय नौसेना के इन 8 पूर्व सैनिकों ने 18 महीनों का मुश्किल दौर गुजारा है।
विदेश मंत्रालय ने कहा भारत सरकार कतर में हिरासत में लिए गए दहरा ग्लोबल कंपनी के लिए काम करने वाले आठ भारतीय नागरिकों की रिहाई का स्वागत करती है। मंत्रालय ने कहा रिहा किए गए आठ भारतीयों में से सात भारत लौट आए हैं।