चंडीगढ़ पुलिस के गिरफ्त में हैवान,हल्लोमाजरा में आठ साथ की बच्ची का बेरहमी से की थी हत्या, दो हजार किलोमीटर तक चंडीगढ पुलिस किया आरोपी का पिछा
चंडीगढ़ पुलिस के गिरफ्त में हैवान
चंडीगढ के हल्लोमाजरा में आठ साथ की बच्ची का बेरहमी से की थी हत्या
दो हजार किलोमीटर तक चंडीगढ पुलिस किया आरोपी का पिछा
चंडीगढ़, अमर शर्मा। आठ साल की बच्ची के साथ कुकर्म के बाद हत्या करने वाला आठवीं फेल हत्यारे को चंडीगढ़ पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद दबोच लिया है। मामले को लेकर प्रैस कांफ्रेस कर एसपी सीटी मृदूल ने विस्तार से जानकारी दी। एसपी सीटी ने बताया की 19जनवरी से लापता आठ साल की बच्ची का शव 22 जनवरी को कूडे के ढेर में मिला था। चंडीगढ पुलिस ने हत्यारे को बिहार के आरा जिले से काबू किया है। एसपी सीटी ने प्रैस कांफ्रेस कर मीडिया कर्मियों को जानकारी दी की आरोपी के खिलाफ आईपीसी 302, 201, 511, 376, 376ए, बी और पॉक्सों के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी का चंडीगढ़ पुलिस ने पांच दिन का रिमांड हासिल किया है।