भक्ति ही मानव सेवा की प्रेरणा का स्रोत100 निरंकारी श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया

मुबारकपुर, निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पवित्र आशीर्वाद से स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन चंडीगढ जोन के जोनल इंचार्ज श्री ओ पी निरंकारी जी ने अपने कर कमलों द्वारा किया । इस अवसर पर कुल 100 निरंकारी श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया ।
इस अवसर पर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए
चंडीगढ जोन के जोनल इंचार्ज श्री ओ पी निरंकारी जी ने कहा कि निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने सदैव मानव सेवा को ही सदैव पहल देने की शिक्षा दी है क्योंकि भक्ति ही मानव सेवा की प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि मानव रक्त का विकल्प सिर्फ मानव रक्त ही है। इसलिए रक्तदाता रक्त करके दूसरे का जीवन बचाने में सहायक होता है। इसलिए हम सबको बढ़चढ़ कर रक्तदान करने में सहायक होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी के कथन ” रक्त नालियों में नहीं , नाड़ियों में बहना चाहिए” को आज सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार प्रत्येक निरंकारी भक्त आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड के बावजूद भी यह उत्साह इसलिए रहा क्योंकि सतगुरु का मानवता के लिए दिए आदेश सर्वोपरि है।
इस अवसर पर मुखी मदन लाल ने चंडीगढ जोन के जोनल इंचार्ज श्री ओ पी निरंकारी ,क्षेत्रीय संचालक राजेश गोड़, डेराबस्सी की संयोजक गुरचरण कौर व रक्तदाताओं का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।