65 साल की महिला को डिजिटल तरीके से गिरफ्तार कर 35 लाख की ठगी की, 4 फर्जी सीबीआई अधिकारी दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े.
65 साल की महिला को डिजिटल तरीके से गिरफ्तार कर 35 लाख की ठगी की, 4 फर्जी सीबीआई अधिकारी दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े.
नई दिल्ली, 21 जनवरी,
दिल्ली में एक 65 साल की महिला की डिजिटल गिरफ्तारी की घटना सामने आई है. आरोपी ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर उसे फोन किया। फिर उसे धमकी देकर उसके खाते से 35 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने इस मामले में 4 फर्जी सीबीआई अधिकारियों को गिरफ्तार किया है और उनके बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं. महिला को अब तक 21.3 लाख रुपये वापस मिल चुके हैं. साइबर क्राइम का सबसे नया और अजीब रूप डिजिटल गिरफ्तारी है। डिजिटल गिरफ्तारी में जालसाज पीड़ित को फोन करता है और उसे बताता है कि उसके नाम पर शिकायत दर्ज की गई है। झूठे मुकदमे को लेकर पीड़िता को काफी डराया धमकाया गया है। फिर उसे घर से निकलने से मना कर दिया जाता है. इसके बाद दोबारा फोन कर पीड़ित को मदद का आश्वासन दिया जाता है। पीड़ित मदद स्वीकार करते हुए बदमाशों की हर बात मानता है। डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि साइबर क्राइम यूनिट ने पिछले 10 दिनों में अकेले दिल्ली में 4-5 ऐसे मामले दर्ज किए हैं. ताजा मामले में 65 साल की महिला अंजना चक्रवर्ती से 35 लाख रुपये की ठगी की गई है.