श्री अयोध्या धाम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह अभियान

श्री अयोध्या धाम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह अभियान हेतु जीरकपुर नगर में वितरण के लिए आए पवित्र अक्षत वितरण का कार्य आज अठारवें दिन भी ढकोली के गुलमोहर कांप्लेक्स, शालीमार एनक्लेव तथा दशमेश कालोनी में एवम् पीरमुछल्ला एरिया में जोश के साथ जारी रहा।
पीरमुछल्ला में एरिया कोऑर्डिनेटर आशीष गर्ग के नेतृत्व में सतीश दुग्गल तथा हरकेश वत्स की रामदूत टोली ने स्टेलर होम्स तथा मेट्रोटाउन सोसायटी में अक्षत वितरण का कार्य जय श्री राम की गूंज के साथ जारी रखा।
ढकोली के गुलमोहर कॉम्प्लेक्स में सतीश भारद्वाज, सतीश दुग्गल, विनोद झांब, सीमा माथुर, अलका शर्मा, कविता चौधरी तथा नीरू मर्जारा के रामदूत टोली एवम् शालीमार एनक्लेव में आकृति यादव, सीमा मित्तल, मंजू भवानी, अनिता सिंगला, गोल्डी रानी, संध्या तथा शालू की रामभक्त टोली ने जय राम श्री राम जय जय जय राम के गीतों के साथ पवित्र अक्षत वितरण का कार्य बखूबी निभाया। अक्षत वितरण का कार्य जीरकपुर नगर में कल भी जारी रहेगा।