श्री अयोध्या धाम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह अभियान के लिए घर घर सम्पर्क साधकर वितरित करने हेतु आए पवित्र अक्षत वितरण का दौर आज रविवार साप्ताहिक अवकाश के दिन भी जोर शोर से जारी रहा।
श्री अयोध्या धाम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह अभियान के लिए घर घर सम्पर्क साधकर वितरित करने हेतु आए पवित्र अक्षत वितरण का दौर आज रविवार साप्ताहिक अवकाश के दिन भी जोर शोर से जारी रहा।
आज ढकोली के गणेश विहार पार्ट 1 तथा जागृति होम्स सोसायटी में न्यू गणेश विहार सोसायटी की प्रधान रेशमा मखलोगा, कविता चौधरी, सतीश भारद्वाज, बलवीर राजपूत, सतीश दुग्गल, विनोद झांब, विनोद शर्मा, मनु शर्मा, रणजीत कौर, सत्या देवी तथा जोगिंद्र सिंह की रामदूत टोली ने जय श्री राम के नारों के बीच अक्षत वितरण अभियान चलाया।

मोतिया हाईट्स सोसायटी में सतीश मेहता, सत्येंद्र मग्गू एडवोकेट, पुनीता मग्गू, रंजनी खोसला, दीपा शर्मा, विनीत मित्तल, निशा सिंगला तथा रेणुका मित्तल की रामदूत टोली दिन भर अक्षत वितरण में जुटी रही। पीरमुछल्ला गांव के श्री लाल जी द्वारा मन्दिर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या जिला मोहाली के जिला पालक राजीव शर्मा ने एरिया कोऑर्डिनेटर आशीष गर्ग, राजेश सिंह, प्रधान रमेश चढ्ढा की रामदूत टोली के साथ अक्षत वितरण करते हुए पीरमुछल्ला गांव में भी शुरुआत की। अक्षत वितरण अभियान जीरकपुर नगर में कल मकर सक्रांति के दिन भी जारी रहेगा।

