Medicine Red Strip: दवाई के पत्ते पर लाल पट्टी का क्या है राज, आइए जानते है

feature image
आज कल लोग डॉक्टर से सलाह लिए बिना दवाई का सेवन करते है. कई बार सही इलाज और सही दवा लेने के बाद आराम नहीं मिलता,जिससे उसकी तवियत और ज्यादा ख़राब हो जाती है।
ऐसे अच्छे इलाज़ के लिए सही होना जरुरी नहीं है बल्कि आपका दवाई लेने का तरीका सही होना चाहिए, दवाइयों के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए स्वास्थय मंत्रालय ने एक अच्छा सन्देश दिया है.
जिसमें बताया गया है कि डॉक्टर की सलाह लिए बिना आपको दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए,जिम्मेदार बने और बिना डॉक्टर की सलाह लाल पट्टी वाली पत्ते का सेवन न करे,जिस दवाई के पत्ते में लाल पट्टी होती है उन्हें डॉक्टर की सलाह के बिना कभी नहीं लेना चाहिए।
कुछ दवाईया जैसे कि एंटीबायोटिक्स की पत्ते पर एक वही लाल पट्टी होती है इसका अर्थ यह होता है कि इन दवाईयो को केवल डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए ताकि उनके स्वास्थय पर कोई हानि न पहुंचे।
अगर आपने कभी गौर किया हो तो कई दवाई के पत्तों के पीछे एक लाल रंग की पट्टी बनी होती है। इस लाल रंग की पट्टी का मतलब जानते हो, अगर आप सोच रहे हो कि एक डिज़ायन होता है तो आप बिकुल गलत हो, बल्कि इसके पीछे एक कास राज छिपा है.
WHO के अनुसार जिस दवाई के पैकेट के पीछे लाल रंग की पट्टी होती है। इन दवाइयों एंटीबायोटिक्स नींद,मूड स्विंग या डिप्रेशन के तोर पर होती है
ऐसे में अगर आप कभी भी दवाई के पैकेट लाल रंग की पट्टी जरूर चेक करे। बिना डॉक्टर के सलाह कोई भी दवाई का सेवन न करे ये आपके लिए हानिकारक और जानलेवा बन सकती है।