Corona ने फिर बढ़ाई चिंता ! 24 घंटे में 702 नए मामले सामने आए
कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 702 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 6 लोगों की मौत हुई है. बात अगर कोरोना के एक्टिव मामलों की करें तो यह आंकड़ा 4097 तक पहुंच गया है. बीते चौबीस घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है. जबकि दिल्ली, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल में एक-एक मरीजों की मौत की सूचना है.
बता दें कि देश में बुधवार को कोविड-19 के 529 नए मामले सामने आए थे. जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,093 दर्ज की गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी थी. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे तक मिलेआंकड़ों के अनुसार कोरोना के संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई थी.