प्रभास की फिल्म ‘Salaar’ का जलवा रहा कायम, दूसरे दिन भी फिल्म ने की छप्पर फाड़ कमाई
प्रभास की फिल्म ‘सालार’ सिनेमाघरों में रिलीज होते ही छा गई है। फिल्म का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म में धांसू एक्शन सीन्स और स्टार कास्ट की एक्टिंग की काफी प्रशंसा हो रही है। वहीं रिलीज के पहले दिन धमाकेदार कमाई करने के बाद ‘सालार’ ने दूसरे दिन भी छप्परफाड़ कमाई करके गर्दा उड़ा दिया है। इस बीच आइए जानते हैं कि प्रभास और पृथ्वीराज की सालार पार्ट-1 सीजफायर ने शनिवार को कितनी कमाई कर डाली है।
‘सालार’ को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखा जा रहा है। ‘सालार’ को फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। रिलीज से पहले इस मूवी की बंपर एडवांस बुकिंग ने ये साबित कर दिया था कि ओपनिंग डे पर साला ताबड़तोड़ कारोबार करेगी और ऐसा हुआ भी। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन की कमाई के मामले में सुनामी ला दी थी। वहीं अब दूसरे दिन भी फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई करके गर्दा उड़ा दिया है। जी हां, ‘सालार पार्ट-1 सीजफायर’ के दूसरे दिन के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं।
सैकनिल्क के पूर्वानुमान आंकड़ो के अनुसार प्रशांत नील की इस मूवी ने दूसरे दिन 55 करोड़ का धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। जबकि पहले दिन फिल्म ने 95 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में फिल्म की अब तक की कुल कमाई लगभग 145.70 करोड़ रपये हो गई है।