पंजाब के इस इलाके में चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत
इस समय की बड़ी खबर पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब से सामने आ रही है। खबर है कि श्री मुक्तसर साहिब में ताबड़तोड़ गोलियां चली है। इस गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्री मुक्तसर साहिब के कोटकपूरा रोड बाईपास के पास 2 पक्षों में विवाद हो गया। देखते नहीं देखते विवाद इतनका बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियां चला दी। वहीं इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई है।
वहीं मृतक की पहचान सुमित बराड़ के रूप में हुई है जोकि सोहनगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी है इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।