लोकहित सेवा समिति आगामी सप्ताह को परम् पूजनीय गुरू गोबिंद सिंह परिवार की स्मृति में शहीद शोक सप्ताह के रूप में मनाएगी।

0

 

 

लोकहित सेवा समिति आगामी सप्ताह को परम् पूजनीय गुरू गोबिंद सिंह परिवार की स्मृति में शहीद शोक सप्ताह के रूप में मनाएगी।

समिति आगामी 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कोई भी तड़क भड़क से सम्बन्धित तथा रंग बिरंगे कार्यक्रम आयोजित नही करेगी तथा न ही किसी कार्यक्रमों का हिस्सा बनेगी।

 

यह निर्णय लोकहित सेवा समिति की अध्यक्ष सतीश भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए हैं। समिति की प्रवक्ता रेशमा मखलोगा ने बताया है कि समिति द्वारा देशभक्ति तथा धर्म रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले माता गुजरी देवी, बाबा जोरावर सिंह तथा बाबा फतेह सिंह की स्मृति में एक सप्ताह के दौरान अनेक सेवा भावना से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 दिसम्बर को वीर बालक दिवस से पूर्व लोकहित सेवा समिति द्वारा सोहाना हस्पताल मोहाली तथा श्याम सहारा कनिका फाऊंडेशन मल्टीस्पेशलिटी चेरिटेबल हस्पताल पीर मुछल्ला के सहयोग से एक विशाल हैल्थ चैकअप कैम्प पीरमुछल्ला जीरकपुर में आयोजित किया जायेगा। इसमें महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर की जांच हेतु महंगा मैमोग्राफी टेस्ट मुफ्त किए जाने के अलावा विशेषज्ञ डॉक्टरों की स्वास्थय जांच तथा ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, एच.बी, ब्लड ग्रुप एवम् किडनी की जांच हेतु क्रिएटिनिन या कोलेस्ट्रॉल या यूरिक एसिड तीनों में से कोई एक टैस्ट मुफ्त किए जायेंगे। 26 दिसम्बर को वीर बालक दिवस के मौके पर झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में सर्दियों के वस्त्रों का लंगर आयोजित करने के अलावा जीरकपुर नगर में नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों को बाबा जोरावर तथा बाबा फतेह सिंह की शहादत के बारे में शिक्षा दी जायेगी। 25 दिसम्बर को नई किरण सामाजिक संस्था द्वारा ढकोली फाटक शिव मन्दिर में आयोजित होने वाले नशा मुक्ति अभियान मेडीकल कैम्प में सहयोग किया जायेगा। 24 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा आयोजित ढकोली शिव मंदिर तथा पीरमुछल्ला गांव लाल जी मन्दिर में श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा में शामिल होकर सहयोग किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 23 जनवरी को हर्मिटेज प्लाजा ढकोली में यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन तथा पुनीत इमिग्रेशन सर्विस द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में सहयोगी की भूमिका में उस कैम्प को व्यवस्थित करने का कार्य किया जायेगा। इसके अतिरिक्त भी शहीदों के सम्मान में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना बनाई जा रही है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *