पेपर देने जा रहे 9वीं क्लास के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई
फिल्लौर, 12 दिसंबर,
फिल्लौर में पेपर देने जा रहे छात्रों के साथ सड़क हादसा होने से एक की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह जब वे पेपर देने स्कूल जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल गिरने से यह हादसा हुआ. इस हादसे में 9वीं कक्षा के छात्र राजन निवासी नकोदर की मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजन और उसके दो सहायक बाइक पर सवार होकर फिल्लौर स्थित स्कूल जा रहे थे, जिसे राजन चला रहा था. अचानक राजन की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस हादसे में बाइक चला रहे राजन के सिर पर गंभीर चोट लग गई. उन्होंने सड़क पर जा रहे लोगों को अस्पताल पहुंचाया. राजन को जालंधर के सिविल अस्पताल भेजा गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।