लोकहित सेवा समिति द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मेहनतकश समाज के लोगों हेतु ढकोली स्थित पाइन होम्स सोसायटी के सामने बनी झुग्गी – झोपड़ी बस्ती में सर्दियों के वस्त्रों का लंगर लगाया गया।
समिति की प्रवक्ता रेशमा मखलोगा के अनुसार इस अवसर पर समाजसेवी सतीश दुग्गल मुख्य अतिथि रहे। वस्त्र वितरण कार्यक्रम में कोट पैंट, कमीज – पैंट, सूट- सलवार, टोपियां, मफलर, स्वेटर, जर्सी, जुराबें, चप्पल, जूते, महिलाओं के पर्स तथा गर्म शाल आदि का जरूरतमंद व्यक्तियों में वितरण किया गया। समाज के लोगों को मानवधिकार आयोग एवम् कानूनों के बारे जानकारी दी गई। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में कविता चौधरी, बलवीर कुमार राजपूत, सतीश भारद्वाज, अलका शर्मा, सीमा माथुर, मीनाक्षी बंसल, नीलम सोखल, जतिंदरपाल कौर, हरेंद्र सिंह, प्रवीन सुधाकर तथा विनोद कुमार झांब का भी सराहनीय योगदान रहा।