दोस्ती दुश्मनी में बदलीः गोलियों आवाज से गूंजा सांसद का गांव, 27 साल के युवक को मारी गोली
हरियाणा के भिवानी में सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह का गाँव मंगलवार सुबह गोलियों की गूंज से दहल उठा. यहां पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को डेढ़ साल में दूसरी बार गोली मार कर घायल किया गया है. फ़िलहाल पुलिस जाँच में जुटी है और घायल को रोहतक PGI रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 10 बजे के क़रीब दिनदहाड़े तालु गाँव गोलियों की गूंज से दहल उठा. बाइक पर आए तीन बदमाशों ने अपने घर के बाहर बैठे 27 वर्षीय युवक अमरजीत उर्फ काला पर गोलियाँ दाग दी. इन बदमाशों ने एक के बाद एक कई फ़ायर किए, जिसमें से एक गोली अमरजीत के पेट में लगी. गोली मारने के बाद ये बदमाश फ़रार हो गए
घायल अमरजीत के पिता इंद्र सिंह ने बताया कि इन्हीं बदमाशों ने पहले भी उसके बेटे अमरजीत को गोली मारी थी. पहले गोली पैर में लगी थी और इस बार पेट में लगी है. पिता का आरोप है कि पुलिस ने ना पहले कोई कार्यवाही की और ना इस बार कोई मदद मिली. पिता का कहना है कि गोली मारने वाले तीन लोग थे, जिनमें आनंद नामक एक युवक उन्हीं के तालु गाँव का है.