माथा टेककर लौट रहे परिवार को लगीं गोलियां, दो की मौत, चार की हालत गंभीर
पटना, 20 नवंबर,
बिहार में आज सुबह एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली मारने की घटना सामने आई है. लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले में हमलावरों ने एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दो भाई-बहन की मौत हो गई. चार अन्य को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल से पटना रेफर किया गया है.
इस घटना की जानकारी मिलते ही डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, एसडीओ निशांत कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मृतकों में चंदन कुमार और राजनंदन कुमार के पुत्र शशिभूषण झा शामिल हैं। जबकि घायलों में प्रीति झा, लवली झा, दुर्गा कुमारी व शशिभूषण झा शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, घायल प्रीति झा, लवली झा और दुर्गा कुमारी की हालत गंभीर है.
घटना का आरोप पड़ोसी आशीष उर्फ छोटू पर लगाया गया है. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पंजाबी मुहल्ला के आशीष कुमार ने प्रेम प्रसंग के कारण इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. परिजनों का कहना है कि सभी छठ पूजा कर घाट से लौट रहे थे. इसी दौरान आशीष ने अंधाधुंध फायरिंग कर सभी को घायल कर दिया, जिनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई.