बच्चो में फ़ैल रहा फ़ोन का नशा,फोन के लिया दे दी जान,आखिर माता – पिता कैसे निकाले बच्चो फोन के नशे से
लड़के ने देदी फ़ोन के लिए जान , मुम्बई में हुई दिल दहला देने वाली घटना
फोन छीन जाने पर बच्मुचे ने दिखाई नारगी लगा ली फांसी
म्बई में एक ऐसी घटना सामने आई है | जहा एक पिता के बच्अचो ,में पने 16 साल के लड़के से मोबाईल छीन लेने पर बच्चे ने दिखाई नाराजगी और अपनी ही माँ के दुप्पटे को बना लिया फांसी का फंदा , देदी जान बच्चो में मोबाईल का नशा बन रहा माँ – बाप के लिए बड़ी परेशानी बच्चो को इस कहर से कैसे बचाया जा सकता है | आज का दोर मोबिल और इन्टरनेट का दोर है | इसके उपयोग जिंदगी बेहद आसान हो गयी है | अगर दुसरे पहलु से देखे तो नुकसान भी बेहद है , जो की बच्चो को अधिक प्रभावित करती है | मोबाईल फोन बहुत उपयोगी है | आज के दोर में सभी इस्पे नज़र गडाए हुए है ,
मोबाईल फोन लोगो से जुड़ने का जरिया है ,खाली समय में मनोरंजन का एक साधन है ,लेकिन वहीँ दूसरी तरफ यह बच्चो को लिए काफी हानिकारक है | बच्चो में फोन का चलन इस प्रकार बढ़ रहा की आज हर तरफ छोटे से छोटे बच्चे के हाथ में फोन देखने को मिलता है | और इससे बच्चो का ध्यान पढाई खेल से हट कर सिर्फ फोन की गेम और इन्टरनेट पर लगा हुआ है ,,
और अगर माता – पिता बच्चो को फोन से दूर रखनेकी कोशिश करते है , तो बच्चे खतरनाख कदम उठा लेते है | असी ही एक घटना मुम्बई में हुई है , जहाँ एक पिता ने अपने बेटे से उसका फोन छीन लिया क्योकि बेटा अक्सर फोन में गेम खेलतारहता था | जिसकी वजह से उसका पढाई में ध्यान बिल्कुल कम हो गया था इसी लिए उसके माता पिता ने उसका फोन छीन लिया फोन छीन जाने के बाद बेटे ने अपने पिता को धमकी दी की वो अपने जान देगा पिता को लगा की वो यह बात गुस्स्से में बोल रहा है |
लेकिन 17 की रात बेटे ने किचन में जाकर अपने आप को फांसी लगा ली जैसे ही माता पिता ने बच्चे को लटका देखा टॉप उनके होश उड़ गये उन्हों ने अपने बेटे को निचे उतारा और हॉस्पिटल ले गये वहाँ बच्चे को म्रत घोषित करदिया गया