जालंधर में दिवाली की रात पत्नी ने पति की बेरहमी से हत्या कर दी, फरार हो गई

जालंधर में दिवाली की रात पत्नी ने पति की बेरहमी से हत्या कर दी, फरार हो गई
जालंधर, 13 नवंबर,
जालंधर में दिवाली की रात एक पत्नी ने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना लंबरा के ललिया खुर्द गांव की है. घटना के बाद पत्नी मौके से फरार हो गई. मृतक की पहचान मासी मसूर के रूप में हुई है। जो 4 बच्चों का पिता था।मृतक एक गरीब परिवार से था। लांबड़ा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।लांबरा थाना के SHO अमन सैनी ने बताया कि देर रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद गुस्साई पत्नी ने पति के सिर पर कई वार कर दिए. घटना के बाद महिला बच्चों को छोड़कर भाग निकली। थाना प्रभारी अमन सैनी ने बताया कि सिर पर चोट लगने से पति का काफी खून बह गया था। जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. साथ ही फरार पत्नी की तलाश के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं।एसएचओ अमन सैनी ने बताया कि उक्त परिवार लांबड़ा के उक्त किसान के पास कई वर्षों से काम कर रहा था। पूरा परिवार मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है। ये सभी रोजी-रोटी कमाने के लिए झारखंड से जालंधर आए थे। पूरा परिवार लांब्रा में एक किसान के यहां काम करता था।