चलती कार की खिड़की से लटककर युवकों की गुंडागर्दी, वीडियो वायरल
चंडीगढ़, 13 नवंबर,
चंडीगढ़ के मलोआ गांव के बाजार में मारपीट का वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ युवक चलती कार की खिड़कियों पर लटके हुए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि भरे बाजार में इस तरह की हरकत से वे अपने साथ-साथ लोगों की जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। यह वीडियो दिवाली को लेकर सजे बाजार का बताया जा रहा है. उपद्रवी युवकों ने चंडीगढ़ पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल भी खोल दी है. युवकों की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां ये युवक हंगामा कर रहे हैं, वहीं दिवाली के चलते बाजारों में भी काफी भीड़ है. दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान ये युवा इस कदर धमाल मचा रहे हैं कि बाजार में लोग इन्हें देखते रह जा रहे हैं. इससे पहले भी चंडीगढ़ में ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.